आगरालीक्स ….हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को एक एक लाख रुपये के चेक, टैबलेट और मेडल।
छात्रों की ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय करने के लिए प्रति छात्र-छात्रा को 1200 की धनराशि अभिभावको के बैंक खातें में हस्तान्तरित की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक की छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तक का वितरण, निपुण विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित तथा वर्ष-2024 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया, जिसका संजीव प्रसारण राजकीय इण्टर कॉलेज, पंचकुईया, आगरा में आयोजित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2024 में राज्य स्तरीय/जनपद स्तरीय टॉप-10 सूची में सम्मिलित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में किया गया। ( UP Board 10th & 12th Toppers honored with Rs One Lakh & Tablet)
इन्हें किया गया सम्मानित
इंटरमीडिएट परीक्षा में शीर्ष सूची में स्थान प्राप्त करने वाली अंजली, अदिति गुप्ता, नेहा शर्मा, रंजीत कुमार, प्रकृति तथा हाई स्कूल परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष सूची में स्थान अर्जित करने वाली सौम्या को मेडल पहनाकर टैबलेट प्रशस्ति पत्र व एक लाख धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।