Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News : UP Board Student write poet in Science Copy #agra
आगरालीक्स… यूपी बोर्ड के साइंस के पेपर की कॉपी में छात्रों ने लिखा दया करोगे या नहीं अब यह तुम्हारे हाथ में गुरुजी।

आगरा में पांच केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन हो रहा है, इन केंद्रों पर शिक्षकों को छात्रों की कॉपियों में तरह तरह की अपील और पास करने की गुहार पढ़ने को मिल रही है। एक केंद्र पर साइंस की कॉपी में छात्र ने लिखा दया करोगे या नहीं अब यह तुम्हारे हाथ में गुरुजी। हालांकि छात्र इसे भी सही तरह से नहीं लिख पाया, शब्द गलत लिख दिए।
6.93 में से 2.18 लाख कॉपियों का हुआ मूल्यांकन
आगरा में पांच केंद्रों पर 6.93 कॉपियों का मूल्यांकन होना है इसमें से 2.18 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। 1500 से अधिक शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं।