Fierce encounter with Naxalites in Sukma district of Chhattisgarh, security
Agra News: Uproar among students during UP Board examination in Agra, SDM arrived for investigation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान छात्रों का हंगामा. सीसीटीवी के तार तोड़ डाले. जांच को पहुंचे एसडीएम, इनके खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा नकल के नाम पर हंगामा करने का मामला सामने आया है. सोमवार शाम को दूसरी पाली की परीक्षा के बाद 12वीं के छात्रों ने हंगामा किया और सीसीटीवी कैमरे के तार तोड़ डाले. मामले की जानकारी सामने आने के बाद एसडीएम फतेहाबाद अनिल कुमार जांच को पहुंचे हैं. उन्होंने केंद्र से हंगामे का सीसीटीवी फुटेज मांगा है.
मामला भलोखरा स्थित नेताजी हिम्मत सिंह इंटर कॉलेज का है. परीक्षा के दौरान हंगामा करने वाले छात्रों का आरोप था कि कुछ छात्रों को पैसे लेकर नकल कराई जा रही थी. मंगलवार को जांच के लिए एसडीएम फतेहाबाद जांच के लिए केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक और अन्य स्टाफ से बातचीत की. बताया जाता है कि कुछ बच्चों से कॉपी जल्दी ले ली गई तो कुछ से बाद में ली गई, जिसको लेकर छात्रों ने हंगामा किया था. छात्रों ने पैसे लेकर नकल कराए जाने का आरोप लगाए हैं. एसडीएम ने घटना की सीसीटीवी फुटेज मांगी हैं, उसके आधार पर जांच की जाएगी. एसडीएम ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट रतेंद्र सिंह को चेतावनी दी है कि अगर नकल या अव्यवस्था पाई गई तो एक्शन लिया जाएगा.