Agra News : Who became Agra College Principal, Seniority list
Agra News: Uproar of Safai Karmchari after assault, lockout in Nagar Nigam, warning of strike…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ठप हो सकती है सफाई व्यवस्था. पार्षद पर मारपीट के आरोप. सफाईकर्मियों ने की स्ट्राइक, थाने में हंगामा, निगम में की तालाबंदी, मुकदमा दर्ज
आगरा में विजय नगर कॉलोनी के पार्षद ऋषभ गुप्ता और दो अन्य के खिलाफ सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पार्षद ने जबरन सफाई नायक को बुरी तरह पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए, जिसके बाद सभी सफाईकर्मी काम बंद कर थाना हरीपर्वत पहुंच गए. यहां उनहोंने तीन घंटे तक हंगामा किया. वह आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उप नगर आयुक्त विकास सेन गुप्ता के समझाने और पार्षद ऋषभ गुप्ता सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सफाईकर्मचारी शांत हुए. बता दें कि मारपीट के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर नगर निगम का काम बाधित कर दिया था.
ये है पूरा मामला
आज सुबह लगभग 6.15 बजे कक्ष संख्या 86 के सफाई नायक विकासदीप पुत्र हरीबाबू वाल्मीकि अपने क्षेत्र विजय नगर कालोनी राधा कृष्ण मंदिर पर सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगाने के बाद काम पर भेज रहे थे। आरोप है कि इतने में क्षेत्रीय पार्षद ऋषभ गुप्ता अपने साथियों को लेकर विकासदीप से हाज़िरी अपने घर पर लगवाने की बोलने लगे और हाजिरी रजिस्टर अपने पास रखने के लिए छीनने लगे, जिसका विरोध दर्ज करने पर सफाई नायक के साथ तीनों लोगों द्वारा बर्वरता पूर्ण तरीके से मारपीट कर उसको घायल कर कपड़े फाड़ने लगे। बामुश्किल दो सफाई कर्मचारी आये और उनको बचाया। इस घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही कर्मचारी प्रतिनिधि विनोद इलाहाबादी, हरीबाबू वाल्मीकि, राजकुमार विद्यार्थी, श्याम करूणेश, अनिल राजौरिया, शरद थनवार, सुमित चौहान, राकेश चौधरी, संजू चौहान एवं जेडएसओ महेंद्र सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अमान शहीद, रामू सागर, स्वच्छता निरीक्षक गंभीर सिंह, एमपी सिंह, दिनेश बिरोनिया रचना गुप्ता आदि एवं उप नगर आयुक्त विकास सैन सहित अपने सैकड़ों सफाई कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विकासदीप की हालात देखकर आक्रोश व्यक्त किया।
नगर निगम में तालाबंदी, थाना हरीपर्वत पर हंगामा
आक्रोशित सभी सफाईकर्मचारियों ने काम ठप कर थाना हरीपर्वत पहुंचे। वहां तीन घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी कर्मचारी नाराज़ हो कर नगर निगम आकर नगर निगम में तालाबंदी कर दी, जिससे थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने विनोद इलाहाबादी को फोन कर कहा कि आप थाना आ जाओ। इस पर विनोद इलाहाबादी ने थाना प्रभारी से साफ बोल दिया हम तालाबंदी तभी खोलेंगे जब तक हमें मुकदमा दर्ज की कापी नहीं मिल जाती। इस पर थाना प्रभारी ने सिपाही के साथ विकासदीप को साथ लेकर मेडिकल कराने ले गये जब मुकदमा दर्ज कर कापी दी तो कर्मचारी नेताओं ने उसमें 7 सीएलए की धारा जोड़ने के लिए बोला तो चौकी प्रभारी नेहरू नगर शिव कुमार शर्मा जी ने बताया कि इसमें विवेचना में ये धारा बढवा दी जाएगी।
इस पर सभी कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कहा कि पार्षदों द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ रोजाना अभ्रद्रता की जा रही है। इससे कर्मचारी अपना ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। कभी कोई पार्षद दस हजार रुपए मांगता है तो कोई बीस हजार रुपए। सफाई नायक या सफाई कर्मचारी कहां से लाकर दे इनको पैसा। सभी ने निर्णय लिया की 48 घंटे में हमलावर पार्षद एवं उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उसके बाद सोमवार को आम सभा बुलाकर सफाई कार्य बहिष्कार करने के लिए मजबूर होगा। आन्दोलन का एक नोटिस आज नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में उप नगर आयुक्त विकास सैन को दे दिया है।
धरना प्रदर्शन में लोकेश परिहार, राकेश चौधरी, दीपक राठौड़, रंजीत सिंह नरवार, रोहित लवानिया, बोबी नरवार, नितिन कन्नौजी, सूरजीत जमींदार, रोबिन इलाहाबादी, मनीष चौहान, प्रमोद चौहान, मोहन गुलज़ार, विशाल पंवार, संजय लहरी, सौनू चौहान, शैलेन्द्र राठौड़, आकाशदीप चौहान, कपिल चौहान, रेशम सिंह चाहर, दीपक चौहान, धर्मेंद्र ब्रहम, सौनू मौलाद, सुमित चौहान, सुभाष साहू, शनी चौहान, आकाश चंचल, नकुल वाल्मीकि, विकास चोटिला, राजेश चौहान, मोहित साहू, अजीत चौधरी, राजकुमार जादौन, वकील वाल्मीकि सफाई कर्मचारी एवं निगम कर्मचारी मौजूद थे