आगरालीक्स…आगरा में गदर 2 देख रहे लोगों को सरप्राइज. अचानक हुई स्क्रीन बंद. फिर चालू हुई तो सामने थे गदर 2 के ‘जीते’ उत्कर्ष शर्मा…लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
आगरा के सिनेमाघर में गद 2 देख रहे दर्शकों को संडे को सबसे बड़ा सरप्राइज मिला है. संजय प्लेस स्थित गोल्ड मल्टीप्लेक्स में बीच शो के दौरान अचानक लाइट और स्क्रीन बंद हो गई. इससे पहले कि दर्शक कुछ समझ पाते अगले कुछ सेकेंड में ही लाइट तो चालू हो जाती है लेकिन स्क्रीन पर मूवी की जगह अभिनेता उत्कर्ष शर्मा अपने पिता अनिल शर्मा और टीम के सदस्यों के साथ वहां होते हैं. फिल्म गदर 2 में सनी देओल के बेटे ‘जीते’ का किरदार निभा रहे उत्कर्ष को देखते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उत्कर्ष ने भी तुरंत ही दर्शकों से राधे—राधे कहा. इसके बाद तो पूरा हॉल भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा.
गदर 2 की सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए थे. इसके बाद वह आगरा के विजय नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां मिलने गए. वहां कुछ देर रुकने के बाद सीधे गोल्ड मल्टीप्लेक्स में पहुंचे. यहां गदर — 2 का शो चल रहा था. इस बीच लाइट बंद हो जाती है और जब लाइट जलती है तो लोगों के बीच होते हैं उत्कर्ष शर्मा. उत्कर्ष ने सभी को राधे—राधे कहा और कहा कि मैं अभी मथुरा से आया हूं. उन्होंने दर्शकों से फिल्म के बारे में बात की. इस पर दर्शकों ने कहा कि फिल्म इतनी अच्छी है कि टिकट ब्लैक में लेनी पड़ रही है. इस पर उत्कर्ष ने कहा कि मुझे पता है कि ब्लैक में टिकट मिल रहा है. मुझे भी टिकट नहीं मिल पाया था. मैंने भी ब्लैक में टिकट लेकर फिल्म देखी. इसके बाद सभी हंस पड़े.