Agra News : Van park in Agra Club catches fire #agra
आगरालीक्स… आगरा में आगरा क्लब में खड़ी वैन में लगी आग।

आगरा क्लब में खड़ी वैन में Agra News : Van park in Agra Club catches fire #agra आग लग गई, वैन में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच गए। कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आगरा क्लब के कर्मचारी ने मंगलवार रात को वैन खड़ी की थी, कर्मचारी ब्रज मोहन नैनाना ब्राहृमण का रहने वाला है।
साजिश के तहत आग लगाने का आरोप
कर्मचारी ब्रज मोहन का कहना है कि साजिश के तहत वैन में आग लगाई गई है, उसके अपने परिचित से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था उसने वैन में आग लगने की धमकी दी थी। पुलिस जांच में जुटी हुई है।