Agra News : Agra in Earthquake sensitive Zone -3 , Know full detail #agra
आगरालीक्स… आगरा में 40 सेकंड के भूकंप के झटके से लोग धरती के साथ कांप गए, बहुमंजली इमारतों वाले शहर आगरा के लोग बाहर निकल आए। जानें आगरा भूकंप के किस जोन में है, क्या है खतरा।

मंगलवार रात 10.20 बजे आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदूकुश पहाड़ियों में फैयजाबाद से 133 किलोमीटर दक्षिणपूर्व जमीन से 156 किलोमीटर नीचे रहा। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के साथ ही आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद सहित उत्तर भारत में 40 सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। बेड हिलने लगे, घरों में लगू झूमर इधर उधर घूमने लगे। दहशत में आए लोग अपने बच्चों को लेकर अपार्टमेंट से बाहर निकल आए।
जोन तीन में आता है आगरा
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) की रिपोर्ट के अनुसार, आगरा भूकंप के जोन तीन में आता है, यह भूकंप की द्रष्टि से कम संवेदनशील है लेकिन खतरा कम नहीं है। भूकंप आने का खतरा उत्तर भारत के अन्य शहरों की तरह से ही बना हुआ है। आगरा के साथ ही सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गौरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव, लखनउ, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा आदि जिले आते हैं।
25 अप्रैल 2015 को आगरा में आए भूकंप से एसएन की बिल्डिंग का गिर गया था हिस्सा
आगरा में 25 अप्रैल 2015 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, इसमें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया था। डॉक्टरों के साथ ही मरीज और तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई थी, सात मंजिला बिल्डिंग का हिस्सा गिरा था, बिल्डिंग में बड़ी संख्या में डॉक्टर, मरीज, तीमारदार और कर्मचारी थे। वे बिल्डिंग से भागकर बाहर आ गए थे।