Agra News: Talented children get gifts and certificates in Agra…#agranews
Zwigato Movie show cancels in Multiplex of Agra#agra
आगरालीक्स …आगरा में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की मूवी Zwigato का बुरा हाल, दर्शन न पहुंचने पर मल्टीप्लेक्स के शो कैंसल। मूवी का कलेक्शन देखें।

कोविड काल में डिलीवरी बॉय पर बनी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा स्टार मूवी Zwigato आगरा के मल्टीप्लेक्स में 17 मार्च को लगाई गई, सिंगल स्क्रीन में मूवी नहीं लगी। मूवी का बुरा हाल है, दर्शक मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं, इसके लिए मूवी के शो भी रदद करने पड़ रहे हैं।
गोल्ड सिनेमा में रदद करना पड़ा शो
आगरा के गोल्ड सिनेमा कॉसमॉस मॉल और एसआरके मॉल स्थित सर्व मल्टीप्लेक्स में लगी है। पांचवें दिन की मूवी को देखने के लिए दर्शकों का पहुंचना बंद हो गया । गोल्ड सिनेमा के शैलेंद्र पाठक ने बताया कि मंगलवार को रात 7.30 बजे का शो दर्शन न होने पर रदद करना पड़ा। रात 10.30 बजे वाले शो में भी दर्शकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
चार दिन में 2.09 करोड़ की कमाई
मूवी ने चार दिन में 2.09 करोड़ की कमाई की है। चौथे दिन मूवी का कलेक्शन 25 लाख रुपये ही हुआ है। मूवी को दर्शन नहीं मिल रहे हैं और कमाई कम होती जा रही है।