Agra News : All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament
Agra News : Vegetable rate hike in Agra, Coriander @ Rs 200 per KG #agra
आगरालीक्स …आगरा में सब्जियों के रेट सुन लोगों का छूट रहा पसीना, फ्री में धनिया मांगने पर तपाक से धनिया का रेट 200 रुपये किलो बता रहे हैं। जानें रेट ( Vegetable rate hike in Agra, Coriander @ Rs 200 per KG)
आगरा में पिछले सात दिन में सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं, हर रोज रेट बढ़ रहे हैं। 20 से 25 रुपये किलो तक बिकने वाला आलू अब 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। 20 रुपये किलो वाले टमाटर के रेट बढ़कर 40 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं।
धनिया 200 रुपये किलो
सब्जी विक्रेता फ्री में धनिया दे देते थे अब धनिया मांगने पर रेट बता रहे हैं। धनिया 200 रुपये किलो बिक रहा है तो गोभी के रेट बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। लौकी भी 50 रुपये किलो बिक रही है तो शिमला मिर्च के रेट 80 रुपये किलो हैं।