आगरालीक्स….आगरा में आधी रात टूट गई नींद, ऐसा लगा बादल फट गए, बादलों की गड़गड़ाहट से सहमे लोग। तेज हवाओं के साथ तरबतर हुआ शहर, सड़कें बन गईं तालाब। ( Heavy rain with lighting in Agra, Water logging)
आगरा में रात दो बजे का समय था। लोग सोए हुए थे तभी आकाश में गर्जना सुनाई दी। बिजली कड़कड़ाहट के साथ आंख खुली तो सहमे हुए लोगों ने खिड़की से झांककर देखा। तेज हवाओं के साथ बारिश भी बहुत तेज थी। देखते ही देखते गली मोहल्लों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं। कई जगह पानी घरों में भी प्रवेश कर गया। सुबह तीन बजे तक बादल झमाझम बरसे। बीच बीच में बिजली की तेज कड़कड़ाहट धड़कनें बढ़ाती रही। तीन बजे के बाद भी हल्की हल्की बारिश होती रही।
देर रात शहरवासी बिजली की गर्जना सुनकर सहम गए। गर्जना इतनी तेज थी कि घरों के अंदर कंपन महसूस हुआ। कुछ मिली सेकेंड के लिए दिन जैसा उजाला हो गया। लोगों ने अनुमान लगाया कि पिछले सीजनों में भी इतनी तेज गर्जना नहीं सुनी गई।
एक जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 जून से एक जुलाई तक तेज बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। इससे दिन का तापमान 29 डिग्री से नीचे पहुंच जाएगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
28-Jun 25.0 32.0 Rain or Thundershowers with strong gusty winds
29-Jun 23.0 31.0 Partly cloudy sky with possibility of heavy rain or Thunderstorm
30-Jun 22.0 29.0 Partly cloudy sky with possibility of heavy rain or Thunderstorm
01-Jul 22.0 30.0 Partly cloudy sky with possibility of heavy rain or Thunderstorm
02-Jul 23.0 32.0 Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm
03-Jul 23.0 32.0 Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm