Agra News: Vehicles kept trampling on the dead body of the woman on the bypass…#agranews
आगरालीक्स…इससे वीभत्स क्या, बाईपास पर रातभर महिला के शव को रौंदते रहे वाहन. सुबह क्षत—विक्षत मिला शव…
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर गांव मुडेरा के पास एक महिला का क्षत विक्षत शव मिला है. शव के कई टुकड़े हो गए थे. आशंका जताई जा रही है कि रातभर महिला के शव को वाहन रौंदते रहे जिसके चलते उसकी ऐसी हालत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार आज मलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि दक्षिणी बाईपास पर गांव मुडेरा के पास एक शव को वाहन रौंद रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को रोड से एकत्रित करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मिले बालों और एक चुनरी से आशंका जताई जा रही है कि यह शव महिला का है. और उसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष होगी. महिला का एक हाथ ही सुरक्षित मिला है. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.