आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा में लाखों रुपये से 22 वेंडिंग जोन बनाए गए, 2500 स्टॉल हैं। वेंडिंग जोन के आवंटन में फर्जीवाड़े के आरोप के बाद डेढ़ साल से खाली पड़े हुए हैं। ( Agra News : Vending zone vacant after 18th Months#Agra )
आगरा में सड़कों और फुटपाथ पर ठेल लगाकार सामान की बिक्री करने वालों के लिए नगर निगम द्वारा 22 स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाए गए। एक वेंडिंग जोन में पांच से 10 लाख रुपये का खर्चा बताया गया, वेंडिंग जोन को उसी क्षेत्र के ठेल ढकेल वालों को आवंटित किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
आवंटन में फर्जीवाड़ा की चल रही जांच
राजा की मंडी चौराहे पर 25, खंदारी में 35 और कारगिल पेट्रोल पंप के पास वेंडिंग जोन में 35 स्टॉल के आवंटन करने में फर्जीवाड़े के आरोप लगे, इन क्षेत्रों में बाहर के लोगों को दुकानें आवंटित कर दी गईं। जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गईं वे ठेल लगाते भी हैं कि नहीं इस पर भी सवाल उठाए गए। डूडा के अधिकारियों पर आवंटन में गड़बड़ी करने के आरोप लगने के बाद जांच कराई जा रही है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का मीडिया से कहना है कि वेंडिंग जोन के आवंटन की जांच पूरी हो गई है, जल्द ही दुकानों का आवंटन किया जाएगा।