Agra News: Vice Chancellor Prof. Ashurani will honor strong women with Nari Ratna Samman tomorrow…#agranews
आगरालीक्स…नारी का कर्तव्य संसार में महान. कुलपति प्रो. आशुरानी कल सशक्त महिलाओं को नारी रत्न सम्मान से सम्मानित करेंगी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सेठ पदम चंद संस्थान परिसर में 14 मार्च मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षाविद, लेखिका एवं समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाली दो दर्जन से अधिक महिलाओं नारी रत्न सम्मान से विभूषित किया जाएगा। रविवार को श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आशुरानी को सम्मान पत्र देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
इस दौरान कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि नारी कल्याणकारी है। नारी के अनेक रूप हैंं। वह करुणा, ममता सब में श्रेष्ठ हैं। नारी का कर्तव्य संसार में महान है। अगर नारी सशक्त बनकर अपने बच्चों व परिवार में अहम भूमिका निभाए तो परिवार खुशहाल बनेगा। हर नारी का कर्तव्य है कि वह अपनी बेटी बहू सबको समान रूप से सम्मान दें ताकि हर रिश्ता खूबसूरत हो। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने बताया कि नारी रत्न सम्मान समारोह 14 मार्च मंगलवार को आगरा विश्व विद्यालय के खंदारी स्थित सेठ पदम चंद संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. आशुरानी एवं विशिष्ट अतिथि बाह से भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह दो दर्जन से अधिक सशक्त महिलाओं को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान करेंगी।