आगरालीक्स…Agra News : आगरा एसटीएफ ने प्रतिबंधित क्षेत्र से पकड़ा फर्जी फौजी, युवतियों के भी फोटो मिले। कैंटीन के कार्ड के साथ ही सेना भर्ती में भी की ठगी। ( Agra News Video : Agra STF Arrest Fake Army Person#Agra )
आगरा एसटीएफ इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा के अनुसार, कुछ लोगों को फर्जी तरीके से पूर्व सैनिकों के आश्रितों के कार्ड बनाए गए हैं। इन कार्डों से लोग सैन्य एरिया में प्रवेश कर रहे हैं, छानबीन करने पर पता चला कि कार्ड दो से तीन हजार रुपये में दिए गए हैं, उनसे कहा गया है कि इससे कैंटीन का सामान सस्ता मिलेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में मजदूरी भी मिलेगी।
प्रतिबंधित क्षेत्र से एसटीएफ ने पकड़ा
आगरा एसटीएफ यूनिट ने प्रतिबंधित क्षेत्र से फर्जी फौजी बनकर लोगों को गुमराह कर कार्ड देने वाले मथुरा के रहने वाले विक्रम सिंह को पकड़ लिया वह सेना की वर्दी में था, उससे फर्जी आईडी कार्ड भी जब्त किया गया है।