आगरालीक्स… Agra News : वीडियो देखें, आगरा में महाश्विरात्रि पर ताजमहल में महाकुंभ संगम के जल से शिवलिंग का जलाभिषेक और धूप बत्ती जलाकर पूजा। ( Agra News Video: Bholenath Jalabhishek with Sangam Jal inside Taj Mahal claim Akhil Bharat Hindu Mahasabh Disst President Meera Rathore#Agra)
अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा ताजमहोत्सव को शिव मंदिर तेजोमहालय बताया जा रहा है। इसके लिए कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। महाश्विरात्रि पर ताजमहल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ताजमहल के अंदर शिवलिंग ले जाकर स्नान कराया।
प्रयागराज से लाए जल से भोलेनाथ का स्नान
मीरा राठौर का कहना है कि महाश्विरात्रि पर साधु संत देव सहित पूरा ब्राहृमांड में हर कोई स्नान कर रहा है। तेजोमहालय के अंदर भोले बाबा कैसे स्नान किए बिना रह सकते हैं। प्रयागराज संगम से कार्यकर्ता जल लेकर आए थे। पहले संगम के जल से ताजमहल को पवित्र किया इसके बाद शिवलिंग स्थापित किए और स्नान कराया इसके बाद पूजा की। इससे पहले सावन के महीने में भी उन्होंने यह प्रयास किया था लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया था।