आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज से ताजमहोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ, आज कौन देगा शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर प्रस्तुति, टिकट और किस तरह की स्टॉल लगी हैं। ( Agra News Video : Craft & Cultural fest Taj Mahotsav 2025 start in Agra, Full detail#Agra )
ताजमहोत्सव का मंगलवार शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने शुभारंभ किया। 2 मार्च तक चलने वाले ताजमहोत्सव में पहले दिन से ही रौनक, स्टॉल पर लोग पहुंचने लगे हैं। 376 स्टॉल लगाई हैं इसमें फर्नीचर से लेकर शॉल और कपड़ों के साथ ही बच्चों के लिए झूले और खाने की भी स्टॉल हैं।
आज श्रद्धा मिश्रा देंगी प्रस्तुति
ताजमहोत्सव में पहले दिन श्रद्धा मिश्रा अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति देंगी। शिल्पग्राम के साथ ही सूरसदन, सदर, फतेहपुर सीकरी में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
50 रुपये के टिकट
ताजमहोत्सव के लिए 50 रुपये की टिकट है, तीन साल से कम आयु के बच्चे का कोई शुल्क नहीं है। स्कूल के बच्चे ग्रुप में आते हैं तो 50 स्कूल के बच्चे और दो शिक्षकों के लिए 700 रुपये शुल्क है। शिल्पग्राम में चार टिकट काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही मेरा आगरा एप और ताजमहोत्सव की वेबसाइट से भी आनलाइन टिकट ले सकते हैं।
ताजमहोत्सव के कार्यक्रम
18 फरवरी मंगलवार श्रद्धा मिश्रा के भजन
19 फरवरी बुधवार को प्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री मालिनी अवस्थी
20 फरवरी गुरुवार को अग्नि बैंड
21 फरवरी शुक्रवार को जस्सी गिल तथा आस्था गिल द्वारा पंजाबी गायनआगरा रेस्टोरेंट
22 फरवरी शनिवार, को बृजेश शांडिल्य का गायन, बटेश्वर में प्रेम प्रकाश दुबे की आरती, भजन संध्या तथा ताज व्यू गार्डन में फ्लॉवर शो के साथ कुमार सत्यम के गजल का कार्यक्रम
23 फरवरी रविवार को पीयूष मिश्रा/कनिका कपूर, फतेहपुर सीकरी में साबरी ब्रदर्स द्वारा सूफी कलाम की प्रस्तुति होगी।
24 फरवरी को नितिन कुमार
25 फरवरी मंगलवार को सुनील ग्रोवर की कॉमेडी,
26 फरवरी बुधवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या
27 फरवरी गुरुवार को समापन अवसर पर सचेत एवं परंपरा द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।