आगरालीक्स…. आगरा के कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी में लगी आग, सुबह कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी में आग लगने से खलबली मच गई.अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
झांसी से दिल्ली कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी से शनिवार सुबह 3.45 बजे भांडई रेलवे स्टेशन के आगे निकलते ही आग की लपटें उठने लगी। मालगाड़ी के लोकोपायलट ने आगरा कैंट स्टेशन पर सूचना दी। मालगाड़ी को आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचते ही रोक दिया गया। यहां अग्निशमन विभाग की टीम पहले से ही खड़ी हुई थी।
आग पर काबू पाने में जुट गई टीम
एसएफओ एसएस सागर के अनुसार, मालगाड़ी में आग की लपटों के साथ ही धुआं उठ रहा था, आगरा कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी पहुंची। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इससे रेलवे यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। आग पर काबू पाने के बाद मालगाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
मालगाड़ी में भरा हुआ था कोयला
मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ है, ऐसे में मालगाड़ी में आग लगने से खलबली मच गई। मगर, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।