Agra News Video : Singer Abhijeet Bhatacharya reaches Agra to perform #agra
आगरालीक्स …आगरा में आज रात धमाल मचाने के लिए पहुंचे सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, सेल्फी मूवी के गाने मै खिलाड़ी से लेकर तुम दिल की धड़कन में, चांद तारे, तौबा तुम्हारे ये इशारे, जानें कार्यक्रम डिटेल, वीडियो के लिए क्लिक करें।
रविवार सुबह सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य आगरा पहुंचे, यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। होटल रमाडा में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता की, कहा कि समय के साथ बदलाव भी जरूरी है, पहले हरमोनिय था फिर पियोना आया तो पियानो अच्छा लगा, पहले सितार सुन रहे थे फिर गिटार आया। तो इसे पसंद किया क्योंकि दोनों एक जैसे हैं।
आज रात को मचाएंगे धमाल
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य रविवार 19 फरवरी 2023 की रात को एसएनजे गोल्ड में धमाल मचाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेश टिकट और पास से होगा। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक के बाद एक पुराने और नए गानों की प्रस्तुति देंगे, अक्षय कुमार स्टारर मूवी सेल्फी के गाने मैं खिलाड़ी की भी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही सुपर हिट गाने तुम दिल की धड़कन में रहते हो रहते हो सहित अन्य गानों पर प्रस्तुति देंगे।