Agra News: Vidyarthi Parishad started girl student personality development camp in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 600 से ज्यादा छात्राओं को दी जाएगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, कई एक्टिविटीज भी कराई जाएंगी. विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्घाटन किया गया जिसमें की छावनी नगर में लगने वाले सावित्रीबाई छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्धघाटन सेवला के एस के एस इंटर कालेज में किया गया। इस छात्रा व्यक्तित्व शिविर का आयोजन कर आगरा महानगर में 600 से ज्यादा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस, नृत्य, मेहंदी, हस्तकला, सिलाई कढ़ाई, गायन, इंग्लिश स्पीकिंग आदि गुणों की शिक्षा दी जाएगी।
27 मई से 2 जून तक चलने वाले शिविर में पूरे आगरा महानगर के विभिन्न छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं और 2 जून को इसका सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। नगर अध्यक्ष अमिता वर्मा ने कहा की विद्यार्थी परिषद समाज के क्षेत्र में किसी ना किसी माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रवाद से जोड़ने का कार्य करती है। इस सात दिवसीय शिविर में आत्मनिर्भर एवं आत्मरक्षा के गुण सिखाने का कार्य संगठन कर रहा है। महानगर मंत्री तान्या सिंह ने बताया विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं विकास पर अपनी भूमिका रखी व विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओ के लिए गये कार्य मिशन साहसी और विद्यार्थी परिषद द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन करता आ रहा है जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट ,टाई कमांडो व आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन, मेहंदी, सिलाई व्यक्तित्व विकास के लिए इंग्लिश स्पीकिंग, योगा, भाषण जैसे विषयों का सात दिवसीय प्रशिक्षण इस शिविर में दिया जाएगा। सावित्री बाई छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर मे प्रथम दिन 218 छात्रा ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी,प्रांत सह मंत्री शुभम कश्यप प्रांत मीडिया संयोजक प्रियंका तिवारी,मधु सदन, श्वेता,प्रीति,कोमल ,कुमकुम , वन्दना , ख़ुशी , शिवानी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही।