आगरालीक्स …Agra News : आगरा का मौसम लगातार बदल रहा है, इसके साथ ही वायरल संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है। बुखार के साथ निमोनिया की समस्या के साथ मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। ( Agra News : Viral infection take 10 days#Agra)
आगरा का मौसम लगातार बदल रहा है, दिन में धूप और सुबह और रात में गलन भरी सर्दी में कंपकंपी छूट रही है। बीच बीच में बारिश भी हो रही है। यही मौसम वायरल संक्रमण के लिए अनुकूल होता है। पिछले कुछ समय से वायरल संक्रमण के लक्षण भी बदल गए हैं, तेज बुखार की जगह हल्का बुखार आ रहा है लेकिन दवा लेने के बाद भी बुखार नहीं उतर रहा है।
ठीक होने में लग रहे आठ से 10 दिन
इस समय फैल रहे वायरल संक्रमण में मरीज को ठीक होने में आठ से 10 दिन का समय लग रहा है, पहले चार से पांच दिन में मरीज ठीक हो रहे थे। जिन लोगों को वायरल निमोनिया हो रहा है उन्हें खांसी आ रही है और खांसते खांसते परेशान हैं।