आगरालीक्स…18 अप्रैल को फ्री में देखें ताजमहल. फतेहपुर सीकरी और आगरा किला सहित सभी स्मारकों में भी रहेगी फ्री एंट्री.
अगर आप भी ताजमहल देखने का मन बना रहे हैं तो 18 अप्रैल को जाइए, इस दिन आपको ताजमहल में फ्री में एंट्री मिलेगी. न तो बाहर से 50 रुपये का टिकट परिसर में जाने का लगेगा और न ही 200 रुपये का टिकट मुख्य गुंबद के लिए लगेगा. पूरा ताजमहल आप फ्री में देख सकते हैं. यही नहीं विदेश पर्यटकों को भी ताजमहल का दीदार करने के लिए 1300 रुपये खर्च नहीं करने होंगे. देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए 18 अप्रैल को ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. ताजमहल ही नहीं बल्कि आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों में 18 अप्रैल को लोग फ्री में दीदार कर सकते हैं.
विश्व धरोहर दिवस पर किया जाएगा जागरूक
18 अप्रैल सोमवार को विश्व धरोहर दिवस है. ऐसे में सभी स्मारकों में निशुल्क एंट्री का फैसला किया गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इस दिन धरोहरों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी तथा बच्चों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सभी स्मारकों में पर्यटकों को जागरूक करने के लिए बैनर भी लगाए जाएंगे जिसमें स्मारकों न खुरचने, नाम न लिखने, पत्थरों को नुकसान न पहुंचाने की भी अपील की जाएगी.