Agra News: Water protest in Agra amid scorching heat…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में भीषण गर्मी के बीच लोग पानी के लिए परेशान हैं. दयालबाग में महिलाओं ने खाली बाल्टियां दिखाकर जमकर किया प्रदर्शन. पाइप लाइन बिछाने की मांग…
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में भी लोगों को पानी की समस्या के लिए परेशान होना पड़ रहा है. इसके लिए वो दोपहरी में प्रदर्शन भी कर रहे हैं. रविवार को दयालबाग के रनधीरनगर इलाकें में पानी के लिए महिलाओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने खाली बाल्टियां दिखाकर प्रदर्शन किया ओर जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पाइपलाइन बिछाने की मांग भी की गई और कहा कि अगर मांगें न मानी गईं तो आंदोलन भी किया जाएगा. महिलाओं ने पानी की पाइप लाइन बिछाने की मंाग को लेकर प्रदर्शन किया और मटके भी फोड़े.
कई कॉलोनियों में नहीं पहुंची पाइपलाइन
बता दें कि दयालबाग क्षेत्र में करीब 34 कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. रणधीर नगर इलाके के लोगों का आरोप है कि जल निगम के अधिकारी लाइन बिछाने के काम में भेदभाव कर रहे हैं. वे जानबूझकर कई कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम नहीं कर रहे हैं.