Agra News: Weather changes continue in Agra. Sometimes there is bright sunshine and sometimes it is cloudy…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में मौसम का बदलाव जारी. कभी तेज धूप तो कभी छा रहे बादल. इस दिन बारिश के भी चांस…जानें आज का तापमान
आगरा में मौसम का बदलाव जारी है. कभी तेज धूप तो कभी बादल छा रहे हैं. आज सुबह से मौसम कुछ ऐसा ही रहा है. सुबह के समय बादल छाए थे तो 9 बजे के धूप तेज होती गई. दिन में धूप का प्रभाव तेज रहा तो शाम होने से पहले बादल छा गए. इसके बावजूद अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर अभी से पहुंच गया है. मौसम विभाग ने इस बार अधिक गर्मी के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा में बूंदाबांदी के आसार है. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 11/03/24) 31.4
Departure from Normal(oC) 3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 11/03/24) 13.3
Departure from Normal(oC) -1