Agra News: Agra College Board of Trustee members raised demand for meeting…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कॉलेज प्राचार्य प्रकरण में नया मोड़. चार दिन पहले बनी बोर्ड आफ ट्रस्टी के सभी सदस्य पहुंचे प्रशासन के पास. उठाई ये मांग
आगरा कॉलेज प्राचार्य प्रकरण का मामला इस समय चरम पर है. सात मार्च को बनाई गई आगरा कॉलेज बोर्ड आफ ट्रस्टी के सदस्य आज मंडलायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे. यहां उन्होंने अपर आयुक्त यशवर्धन श्रीवास्तव को मंडलायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा और बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग उठाई.
ये उठाई मांग
ज्ञापन के माध्यम से बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के सदस्यों ने मंडल आयुक्त से मांग उठाई कि आगरा कॉलेज बोर्ड आफ ट्रस्ट कॉलेज की पैरंट संस्था है, जिसके 40 सदस्यों को उच्च शिक्षा अनुभाग दो द्वारा नामित किया गया है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आगरा कॉलेज के बोर्ड ऑफ ट्रस्ट द्वारा प्रबंध समिति के ट्रस्ट के सदस्यों में पांच सदस्य नामित किए जाते हैं. शासन द्वारा बोर्ड ऑफ ट्रस्ट नामित किए जाने एवं इसके गठन के उपरांत प्रबंध समिति की बैठक एवं इसके द्वारा लिए गए निर्णय के विधिमान्य होने के लिए ट्रस्ट द्वारा नामित पांच सदस्यों की सहभागिता जरूरी है.
ज्ञापन के माध्यम से आगरा कॉलेज बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्यों ने मंडल आयुक्त से बैठक बुलाने की मांग उठाई. सदस्यों ने कहा कि आगरा कॉलेज प्राचार्य प्रकरण में आगरा कॉलेज बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में विचार जरूरी है. सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कॉलेज में समुचित प्रबंधन व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि प्राचार्य प्रकरण के संदर्भ में आगरा कॉलेज की पेरेंट्स संस्था बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में विचार किया जाना आवश्यक है. बोर्ड के सदस्यों ने कॉलेज के प्राचार्य की वर्तमान स्थिति के संबंध में बोर्ड ऑफ टेस्ट की बैठक के पूर्व कोई अंतिम निर्णय न लेने की भी आवाज उठाई.
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के सदस्य महंत निर्मल गिरि, टीएन अग्रवाल,ओम स्वरूप गर्ग,सुभाष ढल, भगवान सिंह शर्मा,डॉ सुनील उपाध्याय, भूपेंद्र ठाकुर, दिलीप वर्मा, सुनीता पाठक, सूरज शर्मा, सुनील करमचंदानी सहित बोर्ड के मेंबर मौजूद रहे।