आगरालीक्स…शादी के बाद भी पति ने नहीं मनाई पत्नी के साथ सुहागरात. पत्नी बोली—शादी में 25 लाख खर्च हुए लेकिन फिर भी नहीं मिली खुशी…मुकदमा कराया दर्ज
आगरा में एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि शादी में 25 लााख रुपये खर्च हुए लेकिन इसके बाद भी पति और ससुरालियों को दहेज कम लगा. पति ने उसके साथ सुहागरात तक नहीं मनाई. शादी के छह महीने बाद ही घर से निकाल दिया. आज काउंसलिंग में भी दोनेां के बीच समझौता नहीं हुआ जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामला आवास विकास क्षेत्र का है. एक जनवरी 2023 को यहां रहने वाले युवक की शादी एक मैरिज होम में हुई थी. पत्नी का आरोप है कि शादी में 10 लाख कैश सहित 25 लाख खर्च हुए थे लेकिन शादी के अगले दिन ही पति ने पत्नी के साथ सुहागरात मनाने से मना कर दिया. पत्नी ने समझाने के प्रयास किए तो भी पति पर असर नहीं हुआ और वह संबंध बनाने से इनकार करता रहा.
पति की इस हरकत का कारण जानने के लिए पत्नी ने पति में कमी होने की बात पूछ डॉक्टर के पास चलने को कहा. आरोप है कि इस पर पति ने पत्नी को ज्वलनशील डालकर जलाने की धमकी दी. शादी के छह महीने बाद ही उसे घर से निकाल दिया. पत्नी ने पति की शिकायत पुलिस में कर दी. इसके बाद आज काउंसलिंग में दोनों को बुलाया गया जिसमें कोई समझौता नहीं हुआ. इसके बाद पति और ससुरालियों पर जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.