आगरालीक्स…आगरा में हुई आनलाइन नेशनल पेनमैन चैम्पियनशिप के विजेता घोषित. आगरा के 35 स्टूडेंट्स सहित 65 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी. 7 अगस्त को मिलेगा पुरस्कार
हिन्दी व अंग्रेजी हैंडराइटिंग की विभिन्न विधाओं के लिए सात वर्गों में प्रतियोगिता का ऑनलाइन हुआ आयोजन
स्वास्तिक हैंडराइटिंग रिसर्च सेंटर, आगरा टीचर्स क्लब व ग्लोबल स्पोर्ट्स एंड स्किल डवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल पेनमैन चैम्पियनशिप के रिजल्ट आज घोषित किया गया। जिसमें आगरा के लगभग 35 व अन्य स्थानों के लगभग 30 विद्यार्थियों ने बाजी मारी। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सिटी स्क्वायर होटल, खंदारी में किया जाएगा। स्वास्तिक हैंडराइटिंग रिसर्च सेंटर की निदेशक विनीता मित्तल ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ के अशोक बत्रा (अमेरिका से वर्ड हैंडराइटिंग कॉन्टेस्ट के लाइफ टाइम विनर) व अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता रहेंगे। इस अवसर पर स्वास्तिक अद्यात्मिक पुस्तकालय का भी शुभारम्भ किया जाएगा। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व शहर के समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा। निर्णायक मंडल में मेरठ के अशोक बत्रा, पंजाब की आर्टिस्टिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट गीता, आगरा की कैलीग्राफी एक्सपर्ट रूपाली खन्ना व नोयडा से हिन्दी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट अनु गर्ग भी शामिल थीं।

800 से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया भाग
विनीता मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एक से 15 जुलाई तक ऑनलाइन किया गया। जिसमें विश्व भर से लगभग 800 से अधिक लोगों (7 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक) ने भाग लिया। रजल्ट फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिए गए हैं। इंग्लिश में प्रिंटेड, थॉट, कर्सिव, पैराग्राफ हैंडराइटिंग व हिन्दी में सिम्पल हिन्दी, श्लोक व कविता (पोइम) हैंडराइटिंग की प्रतियोगिता चार-चार वर्गों में आयोजित की गई।