Agra News: Winter is starting to feel in Agra, know the weather forecast…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सर्दी का अहसास होने लगा है. स्कूलों ने भी टाइमिंग बदली. स्वेटर में नजर आए आज बच्चे. जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में सर्दी का अहसास होने लगा है. आज सुबह सर्दी महसूस की गई. स्कूलों ने भी अपनी टाइमिंग बदल दी है तो वहीं आज सुबह स्कूल जाते बच्चे भी स्वेटर में नजर आए. इसका असर तापमान पर देखा जा रहा है. अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है तो वहीं न्यूनतम तापमान भी कम हो रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वलो दिनों में तेजी से तापमान गिर सकता है. दिन में भी सर्दी का अहसास हो सकता है.