आगरालीक्स…आगरा में फेस्टिव सीजन शुरू होने से फूड मार्केट्स में भी आने लगी बहार. रेस्टोरेंट्स, कैफे भी हो रहे फुल
आगरा में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. लोग अपनी फैमिली के साथ शॉपिंग करने के लिए देर रात तक निकल रहे हैं. ऐसे में बाजार तो गुलजार हो रही रहे हैं साथ ही आगरा का फूड मार्केट्स में भी बहार आने लगी है. शहर के रेस्टोरेंट्स और कैफे में लोगों का अच्छा खास रश देखने को मिल रहा है. इसके अलावा स्ट्रीट फूड्स पर भी लोग स्वाद का आनंद उठाते हुए देखे जा रहे हैं.
मॉल्स में भीड़ तो रेस्टोरेंट भी फुल
आगरा में फेस्टिव सीजन के लिए लोग मॉल्स आदि में भी अधिक पहुंच रहे हैं, जिसके कारण मॉल्स के आसपास पड़ने वाले रेस्टोरेंट्स में अच्छी संख्या देखी जा रही है. वहीं शहर के पुराने बाजार जैसे सुभाष बाजार, किनारी बाजार, सिंधी बाजार, शाहगंज, बिजलीघर में भी स्ट्रीट फूड्स पर लोगों की भीड़ दिख रही है.