Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
Agra News: Kirtan Darbar held on the Prakash Parv of Sahib Shri Guru Ramdas ji in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में साहिब श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर हुआ अलौकिक कीर्तन दरबार…
गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी अजीत नगर, खेरिया मोड़, आगरा मे मंगलवार को सचदेवा परिवार की ओर से साहिब श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आलोकिक कीर्तन दरबार बड़े ही श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया. इसमें रागी भाई रजिंदर पाल सिंह (राजू वीर जी) लुधियाना वाले ने हर जस कीर्तन कर संगतो को निहाल किया.
शबद् – 1. धन धन रामदास गुरु जिन सिरेया तिनै सवारेया
- अब गुर रामदास को मिली बढ़ाई
- राज जोग तख़्त दियन गुर रामदास हर जस कीर्तन कर संगतो को निहाल किया.

दरबार बोले सो निहाल सत्श्रीअकाल के जयकारों से गुंजाएमान् हो उठा. गुरुद्वारा साहेब को फूलों व भव्य रोशनी से सजाया गया. ग्रन्थी सिंह जी द्वारा अरदास हुकमनामा के बाद सभी गुरु प्रेमियो ने गुरु का अटुट लंगर छका. जिसमे परमातमा सिंह अरोड़ा, चरणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरसिमरन सिंह, दलजीत सिंह, सुरेंदर पाल सिंह, जगदीप सिंह सचदेवा, गुरु सेवक हर्षिल भोजवानी, मनोज नोतनानी, अमन प्रीत सिंह और समूह गुरु प्रेमी उपस्थित रहे.