आगरालीक्स…कंगना रानौत के खिलाफ आगरा की कोर्ट में अगली गवाही 30 अक्टूबर को. आज एक गवाह के बयान हुए दर्ज
देश के किसानों के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रानौत के खिलाफ स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में वाद दायर किया गया था. इस वाद में आज शुक्रवार को गवाह अधिवक्ता राजेंद्र गुप्ता धीरज के बयान दर्ज किए गए.
अपने बयान में उनहोंने कहा कि 27 अगस्त 2024 को समाचार पत्रों में कंगना रानौत का बयान पढ़ा था इसमें उन्होंने कहा था कि अगसत 2020 से दिसंबर 2021 तक जो किसान अपनी मांगों को लेकर और केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए काले कानून के विरोध में धरने पर बैठे थे, वहां हत्याएं हो रही थीं और बलात्कार हो रहे थे. कंगना ने यह भी कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते. बयान में उन्होंने कहा कि मैं किसान परिवार से संबंध रखता हूं और मेरे परिवार में खेती भी होती है और किसानों के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. लेकिन इस समाचार को पढ़कर गवाह को भारी ठेस पहुंची.
गवाह के बयान दर्ज करने के बाद अगले गवाह के लिए 30 अक्टूबर 2024 की तिथि नियत की गई है.