Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News: Woman accuses young man of blackmailing her, case registered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवक से दोस्ती करना महिला को पड़ गया भारी. पहले फोटो ले लिए और अब कर रहा ब्लैकमेल
आगरा के थाना सदर में एक महिला ने मनचले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि मनचले ने पहले उससे दोस्ती कर ली और फोटो ले लिए. अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
महिला का आरोप है कि सदर के रहने वाले एक युवक ने उससे कहा था कि वह उसकी नौकरी आंगनबाड़ी में लगा देगा. इसके लिए उसने फोटो और पेपर ले लिए थे. वापस मांगने पर नहीं दिए और उन फोटोज से कुछ आपत्तिजनक फोटो बनवा लिए हैं जिनके जरिए उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी घर से भाग गया है.