आगरालीक्स आगरा में तीसरी शादी करने पर अड़ी महिला, बीएमडब्ल्यू के साथ फोटो देख युवक को रईस समझ युवती ने की शादी, निकला कुछ और ।
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को 110 मामले पहुंचे, पति पत्नी के बीच विवाद के इन मामलों में से 12 में समझौता करा दिया गया जबकि एक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। ( Agra News : Woman adamant on marring for third time)
बीएमडब्ल्यू के साथ फोटो देख की शादी
सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती की सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से संपर्क किया। युवक ने वीडियो कॉल कर बीएमडब्ल्यू कार सहित खुद को रईस बताते हुए लग्जरी जिंदगी जीने की बात बताई। युवक ने कहा कि वह कनाडा में नौकरी करता है और तीन लाख रुपये तनख्वाह है। युवती की आठ महीने पहले शादी हो गई, शादी के बाद ससुराल ग्वालियर पहुंची तो पूरा मामला खुल गया। युवक की सामान्य नौकरी थी, युवक अब मायके आ गई है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दोबारा बुलाया गया है।
तीसरी शादी करना चाहती है युवती ( Agra News )
परिवार परामर्श केंद्र में 40 साल की महिला का मामला पहुंचा, महिला तीसरी शादी करना चाहती है। उसकी पहली शादी 22 साल पहले बेलनगंज में हुई उसकी एक बेटी है। शादी के 17 साल बाद महिला ने पंजाब के रहने वाले युवक से शादी कर ली। उस युवक को महिला ने छोड़ दिया और बेटी के साथ पहले पति के साथ रहने लगी। अब युवती तीसरी शादी करने की जिद पर अड़ी है।