DBRAU, Agra News : 291 appear ion MSW entrance Exam#Agra
आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एमएसडब्ल्यू में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई। 130 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। ( DBRAU, Agra News : 291 appear ion MSW entrance Exam)
विवि के पालीवाल परिसर स्थित आईएसएस के विभागाध्यक्ष डॉ. रनवीर सिंह के अनुसारअनुसार एमएसडब्ल्यू सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण कराने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा करायी गयी। परीक्षा के लिए विवि को 421 छात्रों के आवेदन मिले थे। परीक्षा संस्थान में करायी गयी। इसमें 291 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन एक पाली में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किया गया। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संस्थान के नियमित और सेल्फ फाइनेंस मोड पर संचालित होने वाले एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। ( agra News )
एमएसडब्ल्यू प्रवेश परीक्षा में छात्रों से अंग्रेजी भाषा, मानसिक क्षमता (अंकगणित, तर्क और तर्क) और भारत में सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रुझानों के बारे में जागरूकता से जुड़े प्रश्न पूछे गए। प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा। परिणाम विवि की वेबसाइट पर जारी होगी। परिणाम के बाद योग्य