Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Woman attempted self-immolation outside DCP city office…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक महिला ने पुलिस के सामने किया कुछ ऐसा कि सभी पुलिसकर्मियों के उड़ गए होश. महिला ने कहा—रेप के आरोपी को लेकर कहा ये..
आगरा में आज एक महिला ने डीसीपी सिटी आफिस के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला को ऐसा करते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. तेजी से महिला के हाथ से ज्वलनशील पदार्थ लिया और उसे आत्मदाह करने से रोका. महिला थाना सिकंदरा में दर्ज एक केस को लेकर परेशान थी. महिला का कहना है कि रेप का आरोपी उसे झूठे फ्रॉड के केस में फंसा रहा है.
ये है मामला
मामला कुछ ऐसा है कि आज सुबह डीसीपी सिटी आफिस के बाहर कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे. तभी वहां एक महिला पहुंची और उसने अपने बैग से बोतल में भरा ज्वलनशील पदार्थ निकाला और जोर से चिल्लाकर उसे अपने ऊपर डालने की कोशिश की. यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और आननफानन में तेजी से महिला को पकड़ लिया और उसके हाथ में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ को अलग किया. महिला का कहना है कि थाना सिकंदरा में जितेंद्र वर्मा के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन महिला का आरोप है कि जितेंद्र वर्मा ने उसके खिलाफ फ्रॉड का झूठा केस दर्ज करा दिया है जिससे वह परेशान है. महिला ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की.
इस मामले में थाना सिकंदरा पुलिस ने बताया कि महिला ने जब मुकदमा दर्ज कराया था तब आरोपी को जेल भेज दिया गया था. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अब जितेंद्र वर्मा ने महिला के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन कर रही है.