आगरालीक्स…आगरा में गर्मियों में और हिंसक हुए बंदर। शादी की सालगिरह पर महिला लहूलुहान। कई महिलाएं बचीं। युवक भी हुआ जख्मी। लोगों में दहशत
बंदरों का झुंड से कई महिलाएं बाल-बाल बचीं

बेलनगंज पथवारी नाववाली गली निवासी विनीता पत्नी बॉबी की आज शादी की वर्षगांठ है। वह आज सुबह किसी पड़ोस में मिलने गई थीं, जहां अचानक बंदरों का झुंड हिंसक हो गया। महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगी। इसी बीच एक बंदर ने विनीता के ऊपर कूदकर मांस खींच ले गया, जिससे दो जगह कई इंच गहरा घाव हो गया। अन्य महिलाओं ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
युवक की पीठ से मांस नोंच ले गया
इसी गली में बंदरों ने कुछ देर बाद कोमल पुत्र द्वारिका प्रसाद पर भी अटैक कर दिया और उसकी पीठ पर चढ़कर पीठ और बांह से मांस नोंच ले गये। इत्तफाक है कि युवक घायल महिला का भांजा है।
कुत्ते और बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान
आगरा में ताजमहल से लेकर घरों तक में लोग बंदरों के आतंक से सुरक्षित नहीं हैं। लोगों का कुत्ते और बंदरों ने निकलना दूभर कर दिया है। बंदर और कुत्ते कब कहां अटैक कर दें, पता नहीं चलता है। खासकर बच्चों और महिलाओं को लेकर परिवार के लोग घर से बाहर निकलने पर खासे चिंतित रहते हैं।