आगरालीक्स …Agra News : आगरा की युवती को कूरियर से बैंकाक ड्रग्स भेजने के आरोप में फंसाकर चार दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, ट्रेन में भी डिजिटल अरेस्ट पर रखा। 13.41 लाख ट्रांसफर कराए। ( Agra News : Woman digital arrest for four days, Dupe Rs 13.41 Lakh#Agra )
आगरा के वेस्ट अर्जुन नगर की रहने वाली नेहा नोएडा में कार्यरत है। उसने बताया कि आठ फरवरी को उसके पास फोन आया। उसने कहा कि वह कूरियर कंपनी से बोल रहा है, कहा कि नेहा के आधार कार्ड से एक बैंकाक के लिए कुरियर बुक हुआ है। कुरियर जियांग के नाम पर था, कुरियर में पांच पासपोर्ट, तीन डेबिट कार्ड, एक लैपटॉप, कुछ कपड़े, 500 ग्राम एमसीएमडी ड्रग्स निकला है। भारत में यह ड्रग प्रतिबंधित है, इस ड्रग्स के साथ पकड़े जाने पर 10 साल की सजा का प्रावधान है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच कर रही जांच, कई जगह इस्तेमाल हुआ आधार कार्ड
युवक ने नेहा को फोन पर बताया कि इस मामले की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच कर रही है। युवती ने कहा कि कोई कुरियर नहीं भेजा है इस पर फोन दूसरे व्यक्ति आनंद राव ने ले लिया, पीछे से वायरलैस की आवाजें आ रहीं थीं, नेहा से कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल गोवा सहित कई जगह किया गया। कहा कि वह जेल जाएगी, नेहा के नंबर पर मोबाइल पर सीबीआई का लैटर भी भेजा। उसमें नेहा का नाम और आधार नंबर भ्ज्ञी लिखा था।
90 दिन कस्टडी रिमांड पर रखने की कहकर ट्रांसफर कराए 13.41 लाख रुपये
नेहा से कहा कि उसे 90 दिन कस्टडी रिमांड पर रखा जाएगा। कहा कि निर्दोष लग रही हो इसलिए मौका दे रहे हैं दो दिन तक सेल्फ अरेस्ट पर रखा जाएगा। स्काइप एप से जुड़ने के लिए कहा, उसके घर के बाहर टीम भी तैनात है। इसके बाद नेहा से 12.50 लाख रुपये मांगे, कहा कि यह रकम वापस कर दी जाएगी। नेहा के पास पैसे नहीं थे तो पैसे लेने के लिए नोएडा से आगरा आई, र्टेन से भी लगातार आडियो मैसेज के माध्यम से साइबर क्रिमनल संपर्क में रहे और ट्रेन में भी डिजिटल अरेस्ट रखा। 11 फरवरी को 12.50 लाख रुपये ट्रांसफर कराए, 12 फरवरी को 90 हजार रुपये और ट्रांसफर कराए। कहा कि यह रुपये वापस कर दिए जाएंगे लेकिन वापस नहीं किए इस पर युवती को शक हुआ। युवती ने अपने परिजनों के साथ जाकर साइबर सेल में जाकर शिकायत की। साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस जांच में जुटी है।