Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News : Woman Doctor of Hospital reveals Third class girl student Molested by neighbour, arrested #Agra
आगरालीक्स….Agra, Uttar Pradesh News : आगरा में एक महिला डॉक्टर की सजगता, तीसरी कक्षा की छात्रा से रेप के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे युवक ने बच्ची के खेलते समय सीढ़ियों से गिरने की बात कही।मगर, महिला डॉक्टर ने डरी सहमी बच्ची से काफी देर बात की तो उसने पूरा मामला बता दिया। पुलिस ने रेप के आरोप में पड़ोसी युवक को अरेस्ट कर लिया। ( Agra News : neighbour arrested for molesting Third class girl student in his house)
आगरा के ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली आठ साल की बच्ची कक्षा तीन में पड़ती है, मंगलवार को वह स्कूल से लौटने के बाद पड़ोसी आजाद राठौर के घर पर बच्चों के साथ हर रोज की तरह खेलने चली गई। आजाद राठौर बच्ची को अलग कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। उससे शरीर से खून बहने लगा, बच्ची को डरा धमका दिया कि उसने किसी को बताया तो वह उसे और उसकी मां को मार मार देगा। इसके बाद खुद ही बच्ची को शांति मांगलिक अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल में बताया कि बच्ची खेलते समय सीढ़ियों से गिर गई इससे उसके चोट लग गई है। ( Agra News : Woman Doctor of Hospital reveals Third class girl student Molested by neighbour in his house)
महिला डॉक्टर के शक से खुला पूरा मामला
उसने बच्ची के परिजनों को भी बताया कि सीढ़ियों से गिरने पर चोट लगने पर उसे शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बच्ची के परिजन भी आ गए, शाम को महिला चिकित्सक राउंड पर आईं, बच्ची की हालत को देख उन्हें शक हुआ। पूछने पर पहले बच्ची ने बताया कि सीढ़ियों से गिरने के कारण चोट लग गई, जब उन्होंने बच्ची से काफी देर बात की तो वह रोने लगी, उसने पूरी घटना के बारे बताया। महिला डॉक्टर ने बच्ची के परिजनों को जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को किया अरेस्ट
परिजनों को घटना के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए, वे थाने पर पहुंचे, पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह का कहना है कि आरोपी आजाद राठौर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद अरेस्ट कर लिया गया है।