Agra News : Woman molested in Hotel, FIR lodge against hotel owner & others#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म, होटल में काल गर्ल बनाकर रखा, होटल संचालक, ग्राहक सहित पांच के खिलाफ मुकदमा। ( Agra News : Woman molested in Hotel, FIR lodge against hotel owner & others#Agra)
टूंडला, फिरोजाबाद की रहने वाली युवती का आरोप है कि पति से झगड़ा होने के बाद वह आगरा आ गई थी, यहां उसने ताजगंज में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में किराए पर कमरा लिए। होटल पर कोई नाम नहीं लिखा था। आरोप है कि होटल संचालक अनिल यादव, साझीदार रुस्तम यादव और रमेश ने नशीला पदार्थ मिली हुई कोल्ड ड्रिंक दी, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद युवती के साथ रेप किया। उसका वीडियो बना लिया।
काल गर्ल बनाकर रखा
युवती का आरोप है कि होटल में उसे काल गर्ल बनाकर रखा, देह व्यापार के लिए दबाव बनाया। ग्राहक वैभव और आनंद होटल में आए, उन्होंने भी रेप किया। इसके बाद होटल संचालक युवती को अपने घर ले गया और बंधक बनाकर रखा। नौ अक्टूबर को घर पर कोई नहीं था तो युवती वहां से भाग आई। मीडिया से एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद का कहना है कि युवती ने टूंडला थाने में शिकायत की थी। ताजगंज में मुकदमा स्थानांतरित किया गया है, पीड़िता अभी कुछ बता नहीं रही है, साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं।
सांकेतिक फोटो