आगरालीक्स …आगरा की युवती की तीन महीने पहले शादी हुई है, ज्योतिषी ने बताया कि पति की तीन शादी होंगी। युवती ने पति के साथ रहने से इन्कार किया।
आगरा की युवती की तीन महीने पहले धौलपुर के युवक के साथ शादी हुई है। युवती अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। रविवार को युवक और युवती को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। ( Woman refuse to live with husband after astrologers reveals out three marriage of her husband)
पति की तीन शादी, हो सकती है मौत
काउंसलिंग के दौरान युवती ने बताया कि तीन महीने पहले शादी हुई है, अब पता चला कि पति की पहले शादी तय हो गई थी, जिस दिन बारात जानी थी, जिस युवती से उसकी शादी होनी थी वह भाग गई। यह उसे नहीं बताया गया, इसके बाद युवती ने ज्योतिषी से पति की कुंडली दिखवाई। ज्योतिषी ने बताया कि कुंडली में तीन शादी के योग हैं। इससे घबरा गई उसे डर है कि कहीं उसकी मौत ना हो जाए, इसके बाद ही पति तीसरी शादी कर पाएगा। दोनों की काउंसलिंग की गई और आगे की तिथि दी है।