PM Modi took charge for the third time, passed the file of Kisan Samman Nidhi, distribution of departments among ministers in the evening
नईदिल्लीलीक्स..पीएम नरेंद्र मोदी ने ने संभाला कार्यभार। सबसे पहले किसानों का किया काम। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी आज। इटली के दौरे पर जाएंगे।
पीएमओ में पहुंचकर अधिकारियों से की मुलाकात
भारत के प्रधानमंत्री पद की नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। पीएम मोदी आज सुबह पीएमओ पहुंचे। यहां आला अधिकारियों से मिलें और तीसरी बार पदभार ग्रहण किया।
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी
पीएम मोदी ने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहली फाइल किसान सम्मान निधि की साइन की। पीएम मोदी ने पहला काम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने का किया।
वित्त, विदेश और रक्षा मंत्रालय भाजपा अपने पास रखेगी
मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी आज ही किया जा सकता है। माना जा रहा है कि गृह के साथ ही वित्त, विदेश और रक्षा मंत्रालय भाजपा अपने पास रखेगी।
मोदी कैबिनेट की बैठक आज शाम होना संभव
मोदी के साथ ही 71 मंत्रियों ने भी पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। अब नई कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार शाम को होगी। बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, बैठक शाम पांच बजे हो सकती है।
मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला दौरा इटली
शपथ लेने के अगले दिन से ही प्रधानमंत्री मोदी ने कूटनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। पीएम मोदी सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमानों के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं। इसके बाद गुरुवार को पीएम मोदी इटली रवाना होंगे जहां समूह-सात (जी-7) देशों के प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेंगे। संभवतः पीएम मोदी सिर्फ एक दिन के लिए इटली जाएंगे, लेकिन इस दौरान उनकी कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक संभव है।