आगरालीक्स ….Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में विकसित भारत की पकिरकल्पना में नारी योगदान पर चर्चा की गई। ( Agra News : Women day celebrate in SNMC, Agra#Agra )
एसएन मेडिकल कॉलेज में शनिवार को कॉलेज की सांस्कृतिक समिति द्वारा यूजी व पीजी छात्र व छात्राओं के लिये एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। विषय – “विकसित भारत की परीकल्पना में नारी का योगदान”। निर्णायक मंडल में डॉ नीतू, चौहान, डॉ गरिमा सिंह और डॉक्टर पिंकी थे। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ रिचा गुप्ता, विभागाध्यक्ष, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग व डॉ स्निग्धा सेन, विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग द्वारा किया गया। डॉ दिव्या श्रीवास्तव, अध्यक्ष आयोजन समिति ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। असीम गुप्ता ने युजी व डाॅ स्निग्धा, जे आर -1, पीजी छात्रा, नेत्र विभाग ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अभिश्री गुप्ता, एम बी बी एस छात्रा 2022 बैच ने किया ।