आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में सज रही जनकपुरी को भव्य रूप देगा महिला संगठन. माता सीता के लिए ये जिम्मेदारी मिलीं…
आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के केंद्रीय कार्यालय पर महिलाओं की एक आवश्यक बैठक रखी गई। साथ ही कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल के द्वारा महिला संगठन की घोषणा की गई। इसमें मुख्य सरंक्षक कमला शर्मा, संरक्षक मीरा अग्रवाल, श्रीमती रीना गोयल को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष ऋतु गर्ग, अर्चना अग्रवाल, अंजना अग्रवाल को बनाया गया है। महामंत्री वीना अग्रवाल, मंत्री नेहा अग्रवाल, ज्योति वर्मा, अंकिता अग्रवाल, ऋचा गोयल, गुंजन मित्तल, सारिका सिंहल, कांता अग्रवाल बनी हैं।
कोषाध्यक्ष मीरा शर्मा है जबकि कार्यकारिणी सदस्य में एकता गर्ग, नीलू अग्रवाल, मेघा बंसल, पिंकी गुप्ता को चुना गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृतिका मित्तल, मीनाक्षी अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, शिल्पा गोयल, ज्योति वर्मा, ज्योति, अनु गुप्ता, विजेता गुप्ता, राखी सक्सेना, विम्मी शर्मा, भानु कालरा, गीता, कांता, एकता गर्ग, शिप्रा जिंदल, प्रियंका अग्रवाल, सुकेश जिंदल आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान महिला संगठन की अध्यक्ष रीना गोयल ने अपने— अपने टावर को सजाने का, कार्यक्रमों के अनुसार ड्रेस, मेहंदी, गौरा पूजन सीता जी के डोले के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की तथा सभी सुझाव भी लिए जिससे कार्यक्रम को भव्यता मिले।