Agra News: Bullet 350 launched in Agra with new style and retro look. Know colors, features and specialties…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नए अंदाज और रेट्रो लुक के साथ लांच हुई बुलेट 350. जानें कलर्स, फीचर्स और खासियत
काफी इंतजार के बाद आखिरकर रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को अपडेट के साथ लांच कर दिया है. आगरा में पहली बार आज यह बाइक सिकंदरा स्थित आगरा रॉयल्स पर लांच की गई है. आगरा रॉयल्स के एमडी मनोज जादौन ने बताया कि यह बाइक पहले से अधिक एडवांस और फीचर लोडेड हो गई है. शुरुआती से लेकर टॉप मॉडल तक यह अलग—अलग कीमतों में शोरूम पर उपलब्ध हैं.
ये है खासियत
पांच कलर — Military Red, Military Black, Standard Black, Standard Maroon & Black Gold
349 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर लांग स्ट्रोक इंजरन
5 स्पीड गियरबॉक्स
हेडलाइट और टेललाइट का नया सेट
इस बाइक को कंपनी ने नए जे प्लेटफार्म पर डेवलप किया है. कंपनी ने इस बाइक को रेट्रो लुक दिया है. इसमें एलसीडी स्क्रीन के साथ एक नया डिजिटल एनालाॅग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो कि मौजूदा क्लस्टर से अधिक जानकारी प्रदान करता है. स्विचगियर में एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है.