आगरालीक्स…आगरा के डॉ. कमलेश टंडन हॉस्प्टिल में हुई आंतों की एंडोमेट्रिओसिस पर वर्कशॉप. 7 जटिल आपरेशन दूरबीन विधि से किए गए…
आगरा के डॉ कमलेश टंडन हॉस्पिटल में दो दिवसीय आंतों की एंडोमेट्रिओसिस वर्कशॉप का आयोजन 21 व् 22 दिसंबर 2024 को हुआ। 21 दिसंबर को शुरू हुई इस वर्कशॉप मे 7 जटिल आंतों के एंडोमेट्रिओसिस के ऑपरेशन दूरबीन विधि से हुए। इन ऑपरेशन को संस्थान के वरिष्ठ डॉक्टर अमित टंडन (स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं लप्रोस्कोपिक कैंसर सर्जन) एवं गुवाहाटी से आए एंडोमेट्रिओसिस विशेषज्ञ डॉक्टर यशोधन डेका ने दूरबीन विधि से बड़ी बारीकी से किया। इस वर्कशॉप मे बाहर से आए डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को देखा एवं इसकी बारीकी सीखी।
संस्थान के डॉ अमित डाया की एंडोमेट्रिओसिस मे मासिक चक्र के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव, पेट में दर्द, गर्भाशय मे दर्द होता है। कभी कभी एंडोमेट्रिओसिस शरीर के आंतरिक भागो मे भी फैल जाता है। एंडोमेट्रिओसिस जब आंतों मे फैल जाता है तब इस समस्या को आंतों का एंडोमेट्रिओसिस कहतें है। इससे मासिक चक्र प्रभावित होता है, कब्ज की समस्या होती है, पेट मे दर्द होता है, मल त्यागने मे दर्द होता है, व् थकान महसूस होती है। बाँझपन भी एक मुख्य कारण है।
डॉ अमित टंडन ने बताया की बाँझपन एंडोमेट्रिओसिस होने से गर्भ धारण करने मे बड़ी दिक्कत होती है एवं परखनली से भी गर्भधारण करने की सफलता की दर कम होती है। दूरबीन विधि द्वारा बाँझपन एंडोमेट्रिओसिस की की जटिल सर्जरी होने से मरीजों को अधिक लाभ होता है। दूरबीन विधि द्वारा अच्छी सर्जरी होने से 80% कुदरती गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है। दूरबीन विधिद्वारा अच्छे ऑपरेशन होने पर ज्यादातर केस में परखनली द्वारा गर्भधारण करने की जरुरत नहीं पड़ती। डॉ अमित टंडन ने बताया कि जटिल बाँझपन एंडोमेट्रिओसिस की दूरबीन विधि से सर्जरी डॉ कमलेश टंडन हॉस्पिटल & टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर आगरा मे उपलब्ध है, अब मरीजों को इसके लिए बहार जाने की जरुरत नहीं है।
डॉ अमित टंडन ने बताया कि इस वर्कशॉप मे देश के कोने से करीब 10 डॉक्टर ने भाग लिया एवं ऑपरेशन थिएटर मे खड़े होकर बाँझपन एंडोमेट्रिओसिस के जटिल ऑपरेशन को करने की नई तकनीक सीखी। वर्कशॉप मे डॉक्टर्स को आंतो के एंडोमेट्रिओसिस को ठीक करने के लिए कैसे आंतों के स्टेप्लर इस्तेमाल किये जाते है, इस बारे मे उनको प्रैक्टिस कराइ गई। इस वर्कशॉप मे मेरिल कंपनी से का भी विशेष योगदान रहा। डॉ अमित टंडन नई कहा की हम आगे भी स्त्री रोगो से जुड़े जटिल ऑपरेशन पर समय समय पर ऐसी वर्कशॉप का आयोजन करते रहेंगे।