आगरालीक्स.. आगरा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, न्यू आगरा के यशवंत हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का पंजीकरण निरस्त। ( Agra News : Yashwant Hospital & Trauma Center Registration cancel)
आगरा के न्यू आगरा स्थित डॉ. सुरेंद्र सिंह भगौर के यशवंत हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अपर आयुक्त और एडीएम प्रशासन से जांच कराई। टीम ने एडीए के आवासीय संस्थान में हॉस्पिटल संचालित होने की रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट के आधार पर मंडलायुक्त ने सीएमओ और एडीए सचिव को यशवंत हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, मंडलायुक्त के निर्देश पर विशेष जांच समिति ने एडीए से नक्शा पास कराए बिना हॉस्पिटल संचालित होने की रिपोर्ट दी है। हॉस्पिटल को अवैध बताया है, यशवंत हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संचालक ने नवीनीकरण के लिए आनलाइन आवेदन किया था। आवेदन को निरस्त करने के साथ ही हॉस्पिटल का पंजीकरण, लाइसेंस निरस्त कर दिया है। मरीजों को स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है।
एडीए को सील करने के निर्देश
विशेष जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर एडीए द्वारा हॉस्पिटल को खाली करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, इसके बाद भी हॉस्पिटल के खाली न करने पर सील करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
ये है कहना
इस मामले में हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुरेंद्र सिंह भगौर का कहना है कि सीएमओ का पत्र नहीं मिला है, हॉस्पिटल का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।