आगरालीक्स.. आगरा में योग सप्ताह शुरू हो चुका है, योग स्वयं एवं समाज के लिए” थीम पर योग किया जा रहा है, 21 जून को योग दिवस पर एक साथ बड़ी संख्या में लोग योग करेंगे।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में “योग स्वयं एवं समाज के लिए” थीम पर,दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के उपलक्ष्य में योग सप्ताह ( 15 जून से 21 जून ) कार्यक्रम का शनिवार को शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग क्रियाओं का अभ्यास कर उन्हें दैनिक दिनचर्या में शामिल करना नितांत आवश्यक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से योग, पूरे विश्व में सर्वव्यापी हो चुका है। योग हमारी प्राचीन पद्धति है। आज पूरा विश्व इसका अनुसरण कर रहा है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुधा महेंद्र सागर , जिला हौम्योपैथिक अधिकारी डॉ प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।