आगरालीक्स…आगरा में योनेक्स सनराइज उत्तर प्रदेश स्टेट वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप का शानदार आगाज, पहले दिन आगरा का दबदबा, 30 खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बनाई
आगरा में प्रखर अग्रवाल बैडमिंटन एकेडमी में स्व. विजय शर्मा की याद में आयोजित योनेक्स सनराइज उत्तर प्रदेश स्टेट वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन मेजबान आगरा ने अपना दबदबा कायम किया। आगरा के 30 खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बनाई।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने स्व. विजय शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं उसके पश्चात कोर्ट में बैडमिंटन खेल कर चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया। उनके साथ ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्ड विजेता अभिन्न श्याम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। ये चैंपियनशिप 12 जनवरी तक चलेगी।
पहले दिन आगरा के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। आगरा के करीब 30 खिलाड़ी अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे। जिनमें प्रमुख रूप से एच. एस. तरकर, राहुल पालीवाल, अमित उपाध्याय, विनोद सीतलानी, संतोष तिवारी, आशीष सूद, नीरज जैन, सुमित कपूर, विकास बंसल, संतोष गुप्ता, वैभव छाबड़ा, राजीव यादव, एम. पी. भल्ला, कुलदीप कुमार, जुबैर आलम, अजय सक्सेना, हरिनंदन दोहरे अगले राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ी रहे।
इस अवसर पर आगरा बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष बीना लवानिया, महेश नौटियाल, राजीव सोई, प्रवीण अग्रवाल, संजीव रावत, सी एम सचदेवा, डॉ संदीप अग्रवाल, राहुल पालीवाल, विनोद सीतलानी, आसिफ अली, पवन मंगल, नंदी रावत इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस चैंपियनशिप को आयोजित कराने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अंपायर एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के क्वालिफाइड रेफरी एवं मैच कंट्रोलर भी आए हुए हैं। लखनऊ से मैच रेफरी श्री रविंद्र चौहान, उन्नाव से मैच कंट्रोलर श्री अभिषेक कुमार, कानपुर से बीएसी अंपायर रवि दीक्षित, आजमगढ़ से ग्रेड 1 अंपायर करन श्रीवास्तव, गोरखपुर से ग्रेड 2 एंपायर अजीत सिंह, कानपुर से ग्रेड 2 अंपायर नरेंद्र कुमार शाह, महाराजगंज से स्टेट अंपायर राहुल कुमार घोष, सहारनपुर से स्टेट अंपायर मनीष कुमार, अयोध्या से स्टेट अंपायर अमन त्रिपाठी, लखनऊ से स्टेट अंपायर पूजा तिवारी, संत कबीर दास नगर से स्टेट अंपायर अभिषेक पटेल, हापुड़ से स्टेट अंपायर उत्सव शर्मा, अलीगढ़ से स्टेट अंपायर वंदना यदुवंशी, आगरा से स्टेट अंपायर हरेंद्र कुमार निर्णायक मंडल में शामिल हैं।