Change in weather after Diwali, Ramlala started feeling cold, bathing
Agra News: Young revolutionary martyr Hemu Kalani remembered on his sacrifice day in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवा क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी को बलिदान दिवस पर किया गया याद. प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लगाए अमर शहीद के नारे…
भारत देश को फिरंगी सरकार की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवा क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी का 80 वां बलिदान दिवस पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूज्य सिंधी जनरल पंचायत व सिंधी युवा मंच शाहगंज के तत्वाधान में शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर मनाया गया। भारत सरकार में राज्य मंत्री आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने अमर शहीद हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें सच्चा देश भक्त बताया। श्री सोमनाथ धाम के मठ से पधारे योगी रूद्रनाथ ने शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हेमू कालानी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजसेवी हेमंत भोजवानी ने बताया कि बहुत संघर्ष के बाद वर्ष 1999 में हमारी संस्था द्वारा प्रतिमा लगाई गई थी।
21जनवरी को बलिदान दिवस तो 23 मार्च को शहीद का जन्मदिवस मनाया जाता है। आज के अवसर पर पंडित भूपेंद्र शर्मा, जयप्रकाश धर्मानी, कन्हैया सोनी, सूर्यप्रकाश, सुनील करमचंदानी, नरेश लखवानी, डॉ आनंद राय, भोजराज लालवानी, तुलजाराम, के लाल त्रिलोकानी, प्रदीप वनवारी, चिम्मन पेरवानी, सुंदरलाल चेतवानी, संजय नोतनानी, मनोज नोतनानी, लक्ष्मण कल्यानी, उमेश पेरवानी, सुखदेव गिदवानी, जितेंद्र पमनानी, लालचंद मोटवानी, घनश्याम हेमलानी, राकेश जाटव, घनश्याम मुलानी, जीवतराम, प्रकाश दरयानी, दौलतराम साधवानी, हरीश लालवानी, राजकुमार सीरनानी, मोहन धर्मानी, सुनील मानवानी, सीतलदास, प्रकाश मंगवानी, लक्ष्मणदास, किशनलाल खन्ना, हीरालाल त्यागी, मोतीराम जी, हरीश टहलियानी, मोहनलाल बोधवानी, टेकचंद सुखलानी, गणेशलाल आहूजा, जय पुरसनानी, राजकुमार पंजुमल, कन्हैया व ईश्वर पारवानी, भजन मखीजा, अनिलकुमार, जयप्रकाश रामानी, राजू भाई,ललित सजनानी, हीरालाल वाधवानी, विजय भाटिया, रितेश कुमार, घनश्याम खेमानी, नरेन्द्र (नानू), अमित लालवानी, कमल सोनी, सन्नी ग्यामलानी, वासुदेव आदि मौजूद रहे। संचालन नरेश लखवानी ने किया जयप्रकाश धर्मानी व कन्हैया सोनी ने आभार व्यक्त किया।
सिन्धी शक्ति संगठन खेरिया मोड द्वारा हर साल की भाँति हेमू कालाणी चौक सदर तहसील चौराहे (पुलिस लाइन) पर आज दोपहर 2 बजे अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर सिन्धी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी द्वारा पुष्प अर्पित कर, ज्योत जलाकर श्रद्धांजलि दी और उनके चरणों में नमन कर उनको याद किया गया और आगरा के सर्व समाज के सभी सम्मानित व्यक्तियों, राष्ट्र प्रेमियों, समाजसेवियों एवं पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर फल वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाया।
सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी ने यह जानकारी दी की अमर शहीद हेमू कलाणी जी ने अपनी फाँसी के दिन, वह बहुत खुश दिखाई दिये और अपने हाथों में भगवद गीता की एक प्रति के साथ मुस्कुराते हुए पूरे रास्ते गुनगुनाते हुए फांसी पर हंसी खुशी चढ़ गये उनके अदम्य साहस एवं उल्लास ने तो पूरे सिंधवासियों में ही स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के लिए जोश भर दिया था। कालाणी जी से उनकी अंतिम इच्छा बताने को कहा तब उन्होंने अपने गले में फंदा कसने से पहले कामना की कि ब्रिटिश अधिकारी सहित उनके आसपास के सभी लोग राष्ट्रवादी नारे लगाए।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुशील नोतनानी,परमानन्द अवतानी,मेघराज दियालानी, जगदीश डोडानी, महेश सोनी, भजन लाल प्रधान , हेमंत नोतनानी, उमेश पेरवानी, हरीश मोटवानी, राजकुमार शीरनानी, वसु लालवानी, वंश नोतनानी, मनोज खेमानी, राजकुमार नोतनानी, दीपक खेमानी, सनी गेमलानी ,अनिल नोतनानी, सुरेश कल्याणी, जय किशन,पुनीत चांदानी , ईश्वर नोतनानी, मेघराज चांदानी,अंश, नवन, लक्ष्य, तेजस आदि लोग उपस्थित रहे।