आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में हुआ यूथ फेस्ट. रंगोली, पोस्टर, मेहंदी, काव्य पाठ जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. ये बने विजेता
छात्रों में सृजनात्मक क्षमता के विकास तथा छात्रों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों की ओर प्रेरित करने के लिये सेंट जोन्स कॉलेज आगरा में तीन दिवसीय युवोत्सव (यूथ फेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रंगोली, पोस्टर, मेहंदी, मोनो एक्ट, काव्य पाठ सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। कॉलेज के सभागार में काव्य पाठ, विचार गोष्ठी, वाक् आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं। जिसमें क्रमशः काव्य पाठ प्रतियोगिता में साहित प्रताप सिंह, देवेन्द्र वशिष्ठ प्रथम, प्रतीक गुरंग द्वितीय, कनु दत्ता, हिमांशु सिंह तृतीय रहे। विचार गोष्ठी प्रतियोगिता में हिबा जाफरी प्रथम, उमंग, ईशा द्वितीय व आलिया साहिद तृतीय रहीं। वाक् प्रतियोगिता में हिबा जाफरी प्रथम, निकिता यादव द्वितीय, गरिमा चैधरी, कृति अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
मंगलवार को को मेंहदी प्रतियोगिता, मोनो एक्ट, मिमिक्री आदि प्रतियोगितायें कराई गयीं। जिसमें क्रमशः मेंहदी प्रतियोगिता में हर्षिता जैन प्रथम, अंकिता सिंह, भूमि परिहार द्वितीय, हिफ्जा तृतीय रहीं। मोनो एक्ट प्रतियोगिता में हिबा जाफरी प्रथम, वसुंधरा यादव द्वितीय, सुहानी जैन तृतीय रहीं। वहीं मिमिक्री में साजिद नियाजी प्रथम स्थान पर रहे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी सिंह ने प्रतियोगिताओं के मध्य उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की मुख्य संयोजक प्रो विन्नी जैन तथा अन्य प्रतियोगिताओं के संयोजक, प्रो वंदना पाटनकर, डा शरोन मोजेज, प्रो एसजी सिंह, डा राजू थॉमस, प्रो सुजेन वर्घीस, प्रो0 राजीव फिलिप, प्रो0 संजय जैन, डा0 आईजेक ए0के0 घोष प्रो0 संजीव शर्मा, प्रो0 मनोज एस0 पॉल, डा0 रचिता शर्मा एवं अन्य डा0 प्रीती मसीह, साक्षी वॉकर, डा0 रोहित सिन्हा, डा0 नीरज इसूबियस, डा0 राजू वी0 जॉन, डा0 अनिल कुमार दास, डा0 जॉन अभिषेक मसीह, डा0 रामकुमार सारस्वत आदि ने प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संम्पन्न कराया।