आगरालीक्स…आगरा में खुला युवान एग्रो फार्म एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट. बकरी पालन की नई तकनीकों को बढ़ावा देने और नस्ल सुधार के लिए होगा काम. जानिए इस फार्म एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की खासियत और महत्व
युवान एग्रो फार्म एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल द्वारा आगरा के बिजामई गांव, फतेहाबाद रोड पर किया गया। यह फार्म वैज्ञानिक बकरी पालन तकनीकों को बढ़ावा देने, नस्ल सुधार करने और ग्रामीण उद्यमिता को समर्थन देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस तरह के फार्म गोट फार्मिंग में नई क्रांति लेकर आएगा, जिससे किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बकरी पालन किसानों की आय बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है।

युवान एग्रो फार्म के संचालक डीके सिंह के अनुसार, वर्तमान में यहां 70 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और 200 से अधिक किसान इस पहल से जुड़े हुए हैं। अगले दो वर्षों में 10,000 किसानों तक इस योजना का विस्तार करने का लक्ष्य है। यह फार्म 2,50,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 5,000 से अधिक बकरियां हैं। आने वाले वर्षों में इसे 25,000 तक बढ़ाने की योजना है। फार्म में 80,000 वर्ग फुट में ऐलिवेटेड शेड, 10,000 वर्ग फुट में खेल क्षेत्र, एक उन्नत पशु अस्पताल और 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था है। किसानों की सुविधा के लिए यहां 5-स्टार गेस्ट हाउस भी बनाया गया है। युवान एग्रो फार्म को ISO 9001:2015 प्रमाणन और इंटरनेशनल गोट एसोसिएशन (IGA) से मान्यता प्राप्त है। इस अवसर पर अभिनेता रजा मुराद और डॉक्टर पार्थ बघेल भी उपस्थित रहे ।

